केलांग में अवैध शराब पर कड़ी नज़र, जिला स्तरीय समिति की बैठक में हुई समीक्षा

केलांग, 13 नवंबर (हि.स.)। जिला लाहौल-स्पीति में अवैध और गैरकानूनी शराब की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011, एनडीपीएस अधिनियम 1985 और राज्य के एनडीपीएस नियम 1989 के प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा की गई।

उपायुक्त राहुल कुमार ने बैठक में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया। उन्होंने पुलिस, आबकारी और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से काम करने के निर्देश दिए और कहा कि इस पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा। इसके अलावा,उन्होंने कहा कि अवैध शराब की तस्करी और निर्माण पर नज़र रखने के लिए अधिकारियों को निरंतर निरीक्षण और संयुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक माह एनकार्ड की बैठक के साथ समन्वय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी ताकि इस अभियान की समीक्षा की जा सके और अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।

डीएसपी राज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 69 मामले अवैध शराब की बिक्री के दर्ज किए गए थे, जबकि इस वर्ष अब तक 48 मामले दर्ज हो चुके हैं। आबकारी विभाग द्वारा भी इस वर्ष तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शराब के भंडारण गृहों और बिक्री स्थलों का निरीक्षण चौबीस घंटे किया जाएगा और निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों का मौजूद रहना अनिवार्य होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर