दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार लुटेरे नए नोटों के हार खींचकर फरार, मचा हड़कम्प

थाना पाकबड़ा क्षेत्र के मुख्य बाजार में अनवर हुसैन पर नाेटाें का हार खींचते बाइकर्स सीसीटीवी में कैद

नए नोटों के हार लूटने वाले आरोपित जल्द ही गिरफ्तार होंगे: पुलिस अधीक्षक नगर

मुरादाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद में बदमाशों को पुलिस को खौफ नहीं रह गया है। दो जगहों पर सरेआम नोटों के हार लूट की वारदात की घटना सामने आई है। रविवार को पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार चौराहे पर हुई दूसरी घटना थाना पाकबड़ा क्षेत्र में हुई। दो स्थानों में दो बाइक सवार आरोपित बदमाश ने खुलेआम दुकानों पर टंगे दस हजार रुपये से अधिक के नए नोटों के हार लूटकर फरार हो गए। यह घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो गई। दोनों घटनाओं में मामले में अभी संबंधित थाना पुलिस के हाथ खाली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि नए नोटों के हार लूटने वाले आरोपित जल्द ही गिरफ्तार होंगे।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार चौराहे पर मनीष यादव की हार गोटा कार्नर के नाम से दुकान है। मनीष ने बताया कि उनकी दुकान के बाहर नए नोटों के हार टंगे रहते है। रविवार दोपहर 3 बजे के करीब दो बाइक सवार युवक दुकान के बाहर सौ रूपये के नोटों से लटका हार खींचकर ले गए। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर पूछताछ की और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली।

थाना पाकबड़ा क्षेत्र के मुख्य बाजार में शादी के सामान की दुकान चलाने वाले अनवर हुसैन ने बताया कि उनकी दुकान पर शादी में इस्तेमाल होने वाले गहने और नए नोटों के हार बिकते हैं। उन्होंने नए नोटों के हार अपनी दुकान के बाहर सजाकर लटका रखा था। रविवार शाम करीब चार बजे दो बाइक सवार बदमाश आए और दुकान के बाहर टंगा हार लूटकर फरार हो गए। दुकानदार ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना पाकबड़ा प्रभारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर