राजौरी जिले के सुदूर गांवों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई
- Admin Admin
- Dec 06, 2024
जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य सेवा असमानताओं को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय सेना ने थिल, पाथी, परात, टोल्डा गाला और चकलसाल्टा सहित राजौरी जिले के सुदूर गांवों में मोबाइल मेडिकल गश्ती का आयोजन किया। इस पहल ने स्थानीय निवासियों और गुज्जर और बक्करवाल समुदायों को बहुत जरूरी चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं जो अक्सर चुनौतीपूर्ण इलाके और भौगोलिक दूरदराज के कारण मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवा से अलग-थलग रहते हैं।
आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति से लैस गश्ती दल ने मौके पर ही जांच, सामान्य बीमारियों के लिए उपचार और टीकाकरण और स्वच्छता, पोषण और बीमारी की रोकथाम पर स्वास्थ्य शिक्षा सहित निवारक देखभाल की पेशकश की। महिलाओं की स्वास्थ्य सेवा पर विशेष ध्यान दिया गया। इन प्रयासों को लाभान्वित होने वाले 123 ग्रामीणों ने अत्यधिक आभार व्यक्त किया। कई लोगों ने इस पहल की सराहना एक जीवन रेखा के रूप में की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा