ठाणे में पीएम दौरे के पहले , पालकमंत्री देसाई ने किया स्थल का अवलोकन

मुंबई, 4अक्टूबर (हि. स. ) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 को ठाणे शहर के वालावलकर मैदान, कासारवाडवली में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण मिशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। संरक्षक मंत्री शंभूराज देसाई ने कल शाम, गुरुवार, 3 अक्टूबर को वास्तविक कार्यक्रम स्थल, वालावलकर मैदान, बोरीवाडे में प्रधान मंत्री की यात्रा की योजना की तैयारियों का अवलोकन किया।

ठाणे में पालकमंत्री देसाई ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के जिले में हो रहा है.। उन्होंने निर्देश दिया कि अनुशासन के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनायें। इस कार्यक्रम में आने वाली प्रत्येक महिला बहन का उचित ख्याल रखा जाए। ठाणे के पालक मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति, इंटरनेट सेवा, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.।

इस अवसर पर ठाणे कलेक्टर अशोक शिंगारे, ठाणे नगर आयुक्त सौरभ राव, ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ठाणे रोहन घुगे, अतिरिक्त कलेक्टर मनीषा जायभाये-धुले, संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. ज्ञानेश्वर चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख, पुलिस उपायुक्त बैठक में परिवहन पंकज शिरासाथ, मुख्यमंत्री कार्यालय विकास आउटे सहित विभिन्न विभागों/कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर