पंचकूला में 17 मार्च से अनशन करेंगे पशु पालन विभाग के कर्मचारी

- 23 मार्च को राज्य स्तरीय प्रदर्शन के बाद चंडीगढ़ सीएम आवास पर होगा कूच

चंडीगढ़, 9 मार्च (हि.स.)। डिप्लोमा वैटरनरी एसोसिएशन हरियाणा ने प्रदेश सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए 17 मार्च से अनशन शुरू करने तथा 23 मार्च को पंचकूला में राज्य स्तरीय रैली का आयोजन करने का ऐलान किया है।

एसोसिएशन के प्रधान बिजेंद्र सिंह बेनीवाल एवं महासचिव रामफल राहड़ ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि 15 जून 2022 से पशुपालन विभाग के वीएलडीए कर्मचारियों एवं हजारों वीएलडी डिप्लोमा धारकों की मांगों की अधिसूचना जारी करवाने को लेकर निरंतर आंदोलन किया जा रहा है। पंचकूला के सेक्टर पांच में यह धरना एक हजार दिनों से चल रहा है। आंदोलन के अंतर्गत अब तक पशुपालन विभाग के महानिदेशक से लेकर पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के स्तर पर बार-बार मीटिंग भी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर विभागीय अधिकारियों, विधायकों तथा मंत्रियों से मुलाकात की जा चुकी है।

बेनीवाल ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 17 मार्च से 22 मार्च तक 48-48 घंटे का क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा और फिर 23 मार्च को पशुपालन विभाग के हजारों वीएलडीए कर्मचारी सेक्टर पांच पंचकूला में पिछले 1000 दिनों से चल रहे दिन-रात के धरने पर पहुंचकर रोष प्रकट करेंगे और फिर भी यदि अधिसूचना जारी नहीं की गई तो धरनारत वीएलडीए कर्मचारी चंडीगढ़ में सीएम आवास की तरफ कूच करेंगे। यदि फिर भी सरकार द्वारा स्वीकृत एवं सहमत मांगों की अधिसूचना जारी नहीं की गई तो 24 मार्च से धरनारत वीएलडीए कर्मचारी आमरण अनशन शुरू करने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन एवं सरकार की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर