गोरखपुर में व्यापारी की गला रेतकर हत्या, युवक का शव तालाब में मिला
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
गोरखपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। चिलुआताल क्षेत्र में बुधवार को एक ही दिन में दो लोगों की हत्या से न केवल परिवार बल्कि पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इनमें से पहले मामले में एक व्यापारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वहीं, सूखे तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिली है। पुलिस इन दोनों हत्याओं के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
चिलुआताल क्षेत्र में रहने वाले अनिल गुप्ता (35) का रेडीमेड गारमेंट्स का काराेबार हैं। बुधवार की सुबह जब उनका शव मिला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस के परिवार से जाे जानकारी मिली हैं, उसके मुताबिक अनिल मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। आखिरी बार उन्होंने अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वे थोड़ी देर में घर पहुंच रहे हैं। लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। सुबह जब परिजनों ने उन्हें घर में न पाकर खोजबीन शुरू की, तो कुछ ही दूरी पर उनका खून से सना शव मिला। परिवार का कहना है कि अनिल का किसी से कोई विवाद नहीं था, और वे इस बात से अचंभित हैं कि उनकी हत्या किसने और क्यों की।
जांच के दाैरान पुलिस काे काे अनिल के गले पर गहरी कट के निशान मिले हैं, जिससे यह साफ है कि किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, चिलुआताल इलाके के नुरूद्दीन चक संझाई स्थित एक सूखे तालाब में 40 वर्षीय काली चरण का शव मिला। काली चरण उसी गांव के निवासी थे और उनकी मौत से गांव में शोक की लहर है। शव पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है और हत्या की संभावना से इंकार नहीं कर रही। काली चरण के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और उसकी रिपोर्ट से ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।
पुलिस अधिकारियों ने परिवार काे यह भरोसा दिलाया है कि आरोपिताें को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए वे हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पुलिस की विशेष जांच टीमें भी गठित हुई, जो जल्द ही मामले की तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय