सिरसा : नाथूसरी चाैपटा पंचायत समिति चेयरमैन  के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

- कार्यशैली काे लेकर 22 सदस्यों ने खाेला माेर्चा

जिला उपायुक्त से की कार्रवाई की मांग

सिरसा, 11 नवम्बर (हि.स.)। नाथूसरी चाैपटा पंचायत समिति के सदस्यों ने पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमरा के खिलाफ सिरसा जिला उपायुक्त को साेमवार काे अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया है। जिला उपायुक्त को सौंपे प्रस्ताव में सदस्यों ने लिखा है कि चेयरमैन ब्लाॅक समिति, नाथूसरी चाैपटा की कार्यशै​​​​​ली से संतुष्ट नहीं है। वह नियमों के अनुसार सदन की सहमति के बिना कार्य कर रहे हैं जाे गलत है और इस कारण हम उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करना चाहते हैं। आप नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चेयरमैन सूरजभान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करने की कार्यवाही का कष्ट करें।

नाथूसरी चाैपटा 30 सदस्यों वाली पंचायत समिति है। समिति के सदस्यों विनोद कुमार, सोहन लाल, रामनिवास, सिलोचना, फूली, रजनी रानी, कलावती, सुनीता रानी, संतोष, संजीव कुमार, संतोष, रामपाल, मांगेराम, अंजना, आरती, सोनू, रोहतास, विकास कुमार, मुकेश कुमार और पवन कुमार सहित 22 सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव जिला उपायुक्त को सौंपा गया है।

नाथूसरी चाैपटा पंचायत समिति के चेयरमैन का चुनाव दाे साल पूर्व 23 दिसम्बर 2022 को सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सूरजभान बुमरा चाहर वाला को सर्वसम्मति चेयरमैन से चुना गया और वाइस चेयरमैन पद के लिए मांगेराम पूनिया खेड़ी को सर्वसम्मति से चुना गया था। अपने कार्यकाल के लगभग दाे साल पूरा भी नहीं पूरा हुआ था कि नाथूसरी चौपटा के चेयरमैन सूरजभान के खिलाफ पंचायत समिति के 22 सदस्याें ने माेर्चा खाेलते हुए सिरसा जिला उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव साैंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पद के लिए सर्वसम्मति से चयन के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की अहम भूमिका रही। एसडीएम राजेंद्र कुमार, बीडीपीओ युद्धवीर सिंह की उपस्थिति में शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया में पंचायत समिति चेयरमैन पद के लिए सूरजभान चाहर वाला तथा वाइस चेयरमैन के लिए मांगेराम पूनिया खेड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पद के लिए मात्र एक-एक नामांकन दाखिल किए गए। निर्वाचन अधिकारियों ने चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए और किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन दाखिल न करने पर सूरजभान बुमरा चाहर वाला को चेयरमैन व मांगेराम खेड़ी को वाइस चेयरमैन घोषित किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर