बलरामपुर : मिड-डे मील में छिपकली मिलने के मामले में महिला प्रधान पाठक निलंबित
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

बलरामपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड स्थित तुर्रीपानी शासकीय प्राथमिक शाला में गुरुवार को छात्रों को दिए जाने वाले मिड-डे मील में मरी हुई छिपकली निकलने की सूचना पर कुसमी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा इस मामले की जांच की गई।
बलरामपुर डीपीआरओ द्वारा आज शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार, संयुक्त जांच समिति द्वारा जांच में पाया गया कि, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अन्तर्गत भोजन की गुणवत्ता एवं सुरक्षा संबंधी जारी निर्देश के पालन में अनियमितता एवं लापरवाही बरतना, संस्था में उपस्थित बच्चों को मध्यान्ह भोजन परोसने के पूर्व भोजन नही चखना तथा पंजी संधारण नही किया गया है। जिसके बाद संस्था में पदस्थ प्रधान पाठक सरस्वती गुप्ता की लापरवाही एवं उदासीनता प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाई गई है।
सरस्वती गुप्ता का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन है। शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत् जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्र द्वारा सरस्वती गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया किया गया है। निलंबन अवधि में सरस्वती गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शंकरगढ़ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में गुप्ता को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय