नाहन में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत, बलिदानी अग्निशमन कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

नाहन, 14 अप्रैल (हि.स.)। बॉम्बे डॉकयार्ड में 14 अप्रैल 1944 को ज्वलनशील पदार्थों में आग लगने से भयंकर अग्निकांड हुआ था, जिसमें कई लोग फंस गए थे। इस भीषण अग्निकांड में अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने अद्भुत साहस दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्य चलाया लेकिन इस दौरान 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपना बलिदान दिया। तब से हर वर्ष 14 अप्रैल को उन वीर अग्निशमन योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है और उनके बलिदान को याद किया जाता है। इसी क्रम में सोमवार को नाहन में अग्निशमन विभाग द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमीत खिमटा ने की। उन्होंने वीर बलिदानी अग्निशमन कर्मियों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनके बलिदान को नमन किया।

गर्मियों के आगमन के साथ ही अग्निकांड की घटनाएं भी बढ़ने लगती हैं। इस संदर्भ में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो 20 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान शिक्षण संस्थानों, आमजन तथा पंचायती राज संस्थाओं को आग से बचाव व सावधानियों के बारे में मॉक ड्रिल व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर आधुनिक अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उपायुक्त सुमीत खिमटा ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों का बलिदान अतुलनीय है और इस सप्ताह का उद्देश्य न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है बल्कि आम जनता को भी जागरूक करना है ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में जान-माल की हानि को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर