मेडिकल कॉलेज नाहन मेंडिलीवरी के बाद नवजात सहित मां की दर्दनाक मौत 

नाहन, 06 फ़रवरी (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज नाहन में डिलीवरी के बाद नवजात सहित मां की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना से जहां परिवार पर दुखों का पड़ाह टूट पड़ा, तो वहीं अस्पताल में मौके पर मौजूद स्टाफ सहित अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

जानकारी के मुताबिक गत मध्यरात्रि उपमंडल पांवटा साहिब से एक गर्भवती महिला बीनू (34) पत्नी सुरेश की हालत गंभीर होने की वजह से मेडिकल कॉलेज नाहन रैफर किया गया था।अभी महिला को ऑप्रेशन थियेटर में सिजेरियन के लिए शिफ्ट ही किया जा रहा था कि ऑप्रेशन से पहले ही सुबह करीब 6 बजे महिला की डिलीवरी हो गई, लेकिन अधिक रक्त स्त्राव के कारण प्रसूति महिला ने दम तोड़ दिया और बच्चा भी मृत अवस्था में पैदा हुआ।

अपनी पत्नी और बच्चे की मौत की खबर सुनते ही उसके पति सुरेश के साथ साथ परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला की ये पांचवीं डिलीवरी थी। ऐसे में अन्य संतानों के सिर से भी उनकी मां का साया उठ गया है। मां की मौत से बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर