द्वितीय महाराज राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

नाहन, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में द्वितीय महाराज राजेंद्र प्रकाश मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पोटा यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोटा सिटी को 4-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

समापन समारोह में विजेता टीम पोटा यूनाइटेड को 51,000 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जबकि उपविजेता पोटा सिटी को 21,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।

समारोह में विशेष रूप से महाराजा नरेंद्र सिंह, डीआईजी रमन मीणा (आईपीएस) और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच महावीर प्रसाद ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर