आईआईएफ उदयपुर - उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया अवलोकन

उदयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। लघु उद्योग भारती की उदयपुर इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार से शुरू हुए चार दिवसीय 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर-2025 में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शाम को पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वहां चार डोम में लगी सभी स्टालों का अवलोकन किया। कई उद्यमियों से चर्चा भी की।

अहिल्या बाई डोम में महिला उद्यमियों की स्टाल्स देख उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि अब महिलाएं भी हर क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने खुद का लघु उद्योग भारती का ही सदस्य बताते हुए कहा कि इनोवेशन और स्टार्ट अप्स के सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर हैं। इससे पहले, जिला अध्यक्ष मनोज जोशी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, मेला संयोजक तरुण दवे, सह संयोजक मुकेश सिन्हा सहित उदयपुर की पूरी टीम ने उनका स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

   

सम्बंधित खबर