हिमाचल में एचएएस अधिकारियों के तबादले, दो को मिली तैनाती
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
शिमला, 20 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में चार एचएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, वहीं दो को नई नियुक्ति मिली है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए गए। इसके मुताबिक जितेंद्र सांजटा को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नियामक आयोग का सचिव लगाया गया है। विनय मोदी को एडीएम पूह से बदलकर मंडी के जोगेंद्रनगर स्थित राजस्व प्रशिक्षण संस्थान का अतिरिक्त निदेशक तैनात किया गया है।
अनुपम कुमार अब हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक होंगे। इस पद का अतिरिक्त जिम्मा संभाल रही दीप्ती मंडोत्रा को भारमुक्त कर दिया गया है। विजय कुमार-दो को मंडी नगर निगम का अतिरिक्त आयुक्त होंगे। तैनाती का इंतजार कर रहे हर्ष अमरेंद्र सिंह को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्य व विशेष रूप से सक्षम विभाग में संयुक्त निदेशक लगाया गया है। इसी तरह नीरजा शर्मा को सोलन के एडीसी पद पर तैनाती मिली है। रिकांगपिओ के एसडीएम शशांक गुप्ता को एडीएम पूह का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा