गुरुग्राम: गाड़ी, बाईक, मोबाइल व लैपटॉप चोरी के तीन आरोपी काबू
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
गुरुग्राम, 17 नवंबर (हि.स.)। गुरुग्राम पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान मोनू निवासी अर्जुन नगर गुरुग्राम, तबरेज उर्फ राहुल निवासी गांव फतेहपुर तगा जिला फरीदाबाद व मोहम्मद आफताब निवासी बिहारीपुर दिल्ली के रूप में हुई।
अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी मोनू को थाना सिविल लाइन गुरुग्राम के क्षेत्र से बाईक चोरी करने के मामले में झुग्गी सेक्टर-29 गुरुग्राम से तथा अपराध शाखा फर्रुनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी तबरेज उर्फ राहुल व मोहम्मद आफताब को थाना फर्रुखनगर, गुरुग्राम के क्षेत्र से मोबाइल फोन व लैपटॉप चोरी करने के मामले में फर्रूखनगर झज्जर बायपास रोड से काबू किया गया। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच में पता चला है कि आरोपी आफताब पर चोरी करने के संबंध में तीन केस दिल्ली में, आरोपी तबरेज पर चोरी करने के संबंध में एक केस फरीदाबाद में दर्ज है। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के कब्जा से एक बाईक, एक मोबाईल फोन, एक लैपटॉप व एक कार बरामद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर हरियाणा