अवंतीपोरा के गौरीपोरा में मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल

अवंतीपोरा, 19 अप्रैल (हि.स.)। अवंतीपोरा के गौरीपोरा पदगामपोरा इलाके के पास शनिवार को एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास अवंतीपोरा बाईपास पर एक मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक घायल को श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घायलों की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी सुमित्रा (श्रीनगर रेफर), जम्मू अखनूर निवासी मुकेश कुमार, जम्मू निवासी नरिंदर सिंह के बेटे विकास और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी हरि शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर