राज्य सरकार ने नियुक्त किए जिलों के प्रभारी मंत्री

जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्री नियुक्त किये हैं।

आदेशानुसार उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अजमेर व ब्यावर एवं उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा भीलवाड़ा व राजसमन्द के प्रभारी मंत्री नियुक्त किये गए हैं |

वहीं कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल अलवर व खैरथल-तिजारा, गजेन्द्र सिंह बीकानेर व जैसलमेर, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ दौसा, मदन दिलावर जोधपुर व फलोदी, कन्हैयालाल नागौर व डीडवाना-कुचामन, जोगाराम पटेल जयपुर, सुरेश सिंह रावत भरतपुर व डीग, अविनाश गहलोत चुरू व झुन्झुनू, सुमित गोदारा श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़, जोराराम कुमावत बाड़मेर व बालोतरा, बाबूलाल खराड़ी बांसवाड़ा व डूंगरपुर, हेमन्त मीणा उदयपुर व सलूम्बर के प्रभारी मंत्री नियुक्त किये गए हैं।

इसी तरह राज्यमंत्री संजय शर्मा सीकर, गौतम कुमार कोटा व सवाई माधोपुर, झाबर सिंह खर्रा पाली, हीरालाल नागर टोंक व बूंदी, ओटा राम देवासी झालावाड़ व बारां, डॉ. मंजू बाघमार प्रतापगढ़ व चित्ताैड़गढ़, विजय सिंह कोटपूतली-बहरोड़, केके बिश्नोई सिरोही व जालोर एवं जवाहर सिंह बेढम करौली व धोलपुर के प्रभारी मंत्री रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर