गुरुद्वारा पांवटा साहिब में नई धार्मिक परंपरा की शुरुआत, हर पूर्णिमा को निशान साहब का स्नान

नाहन, 15 मार्च (हि.स.)। गुरुद्वारा पांवटा साहिब में एक नई और भव्य धार्मिक परंपरा की शुरुआत हुई है। अब हर पूर्णिमा के दिन निशान साहब को दूध और पानी से स्नान करवाया जाएगा और विशेष सेवा अर्पित की जाएगी। यह घोषणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर जागीर सिंह ने की।

उन्होंने बताया कि यह पवित्र परंपरा आज से विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है और इसे हर पूर्णिमा को श्रद्धा और भक्ति के साथ निभाया जाएगा। इस अनोखी सेवा के तहत पहले निशान साहब को पूरी श्रद्धा से सजाया जाता है, फिर श्रद्धालु और सेवादार मिलकर उन्हें दूध और पानी से स्नान कराते हैं। इसके बाद विशेष अरदास की जाती है, जिसमें न केवल स्थानीय श्रद्धालु बल्कि दूर-दराज से आए भक्त भी शामिल होते हैं।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पवित्र अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और इस नई परंपरा का हिस्सा बनें। विशेष रूप से शहरवासियों और अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को इस सेवा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

कमेटी ने बताया कि इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। निशान साहब के स्नान के बाद लंगर का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में भोजन वितरित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर