पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार, 16 मार्च (हि.स.)। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

जानकारी के मुताबिक आज सिडकुल क्षेत्र स्थित एकम्स कंपनी के पास स्थित दवा चौराहे पर पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव काे पेड़ से उतरवाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास किए, किन्तु मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस शव की शिनाख्त के साथ मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर