विधायक को फोन कर अज्ञात युवक ने खुद को बताया गृह मंत्री का बेटा, मांगा चंदा

हरिद्वार, 17 फरवरी (हि.स.)। रानीपुर विधायक आदेश चौहान को फोन कर स्वयं को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताकर चंदा मांगने और मना करने पर अभद्रता करने के अज्ञात आरोपित के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक आदेश चौहान को 14 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा फोन किया गया। फोन करने वाले ने स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा। विधायक आदेश चौहान को संदेह हुआ तो उन्होंने बात करते से अपना संदेह प्रकट किया। जिस पर व्यक्ति अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए पांच लाख की डिमांड की।

इस मामले में विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार ने बहादराबाद पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई टीमों का गठन किया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर