श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता से गीतामय हुए धर्म नगरी के शिक्षा मंदिर

हरिद्वार, 16 अक्टूबर (हि.स.)। विद्यार्थियों में गीता के प्रचार-प्रसार तथा श्रेष्ठ संस्कारों की भावनाओं के विकास के उद्देश्य से अध्यात्म चेतना संघ की ओर से आज 13वीं वार्षिक श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में शहर के चुने हुए दस विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के लगभग छह हजार विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि चूँकि, संस्था ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को श्रीमद्भगवद्गीता का ऑनलाइन संस्करण तथा मॉडल प्रश्नपत्र पहले ही उपलब्ध का दिया था, इसलिये, सभी प्रतियोगियों ने पूरी तैयारी तथा पूर्ण उत्साह से इस परीक्षा में भाग लिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर के लगभग 1600 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। भाग लेने वाले अन्य विद्यालयों में शिवडेल पब्लिक स्कूल (भेल), गुरु नानक एकेडमी (भेल), ज्वालापुर इण्टर कॉलेज, दीक्षा राइजिंग स्कूल (सुभाष नगर), एन्जिल्स एकेडमी स्कूल, (बहादराबाद), म्युनिसिपल इण्टर कॉलेज (ज्वालापुर) शामिल थे। प्रातः दस बजे से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर हुई इस प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिये संस्था ने प्रत्येक विद्यालय में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किये हुए थे।

संस्था के महासचिव बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में हिन्दु धर्म ग्रंथों तथा संस्कारों के प्रति जागरुक बना कर उन्हें संस्कारवान बनने के लिये प्रेरित करना है। प्रतियोगिता प्रभारी एमसी काला ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थानों के अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल के तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार आगागी 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विराट गीता महोत्सव के दौरान प्रदान किये जायेंगे।

प्रतियोगिता के आयोजन में योगाचार्य विशाल शर्मा, अर्चना वर्मा तिवारी, प्रभांश मिश्रा, अनुष्का मिश्रा, स्वाति वर्मा, अशोक गुप्ता, प्रदीप सिखौला, योगेश शर्मा, उमेश खेवडि़या, हर्ष शुक्ला, देव मिश्रा, कृष्णा सिखौला, कविता धीमान, माधुरी सेमवाल आदि ने प्रमुख योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर