योगगुरु बाबा रामदेव ने माणा के दिवंगत श्रमिकों को दी श्रद्धांजलि, सरकार के प्रयास को सराहा

हरिद्वार, 2 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के माणा में एवलॉन्च घटना पर योगगुरु बाबा रामदेव ने दुख जताया है। बाबा रामदेव ने उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए गए रेस्क्यू अभियान की सराहना करते हुए कहा है कि लोगों को बचाने के लिए पुरुषार्थ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लगातार मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगवान उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें। उन्होंने कहा कि जो लोग लापता है उनको खोजने के लिए अभियान चलाया जा रहा है और वह जल्द कुशल मिलेंगे।

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि माणा में जो प्राकृतिक आपदा आई, आपदा में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए सरकार ने पूरी ताकत लगाई हुई है। प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह इस हादसे के बाद लगातार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संवाद और अपडेट ले रहे हैं। बाबा रामदेव ने कहा कि कम से कम हानि के लिए पुरुषार्थ चल रहा है। सबको बचाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि इसमें कम से कम लोगों की जीवन की हानि हो और जो किसी भी तरीके से घायल हुए हैं, उनका उपचार भी पूरी संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है।

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को टाला तो नहीं जा सकता है, लेकिन संभाला जा सकता है। इसमें बहुत अच्छा पुरुषार्थ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। हादसे में जिन लोगों का निधन हुआ है, उनको हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में भगवान हिम्मत दें। क्योंकि अपनों के वियोग से परिवार को गहरा दुख आ पड़ा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लापता श्रमिकों को भी खोज लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर