कैथल: ठोकर मारते ही उखड़ी 29 लाख से बनी सड़क, चेयरपर्सन ने रोकी ठेकेदार की पेमेंट
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
कैथल,2 दिसंबर (हि.स.)। कैथल शहर में करनाल रोड स्थित जाट स्कूल से लेकर ढांड रोड तक ऋषि नगर में करीब 29 लाख रुपए से बन रही नई सड़क दूसरे दिन ही पैर की ठोकर मारने से उखड़ने लगी है। लोगों ने सड़क के निर्माण पर सवाल उठने शुरू कर दिए हैं। जानकारी मिलने के बाद सोमवार को चेयरपर्सन मौका पर पहुंची और कार्यकारी अधिकारी को ठेकेदार की पेमेंट रोकने के आदेश दिए। सड़क बनने के महज दूसरे दिन ही उखड़ने लगी।
करनाल रोड जाट स्कूल से शुरू होकर ढांड रोड होते हुए ऋषि नगर तक सड़क बनते हुए अभी 2 दिन ही हुए थे। जितनी भी सड़क बनी थी वह बेहद घटिया क्वालिटी की निर्माण सामग्री से बनेगई थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस पर सवाल उठाए और मामले की जानकारी चेयर पर्सन सुरभि गर्ग को दी। इसके बाद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग सोमवार को मौके पर पहुंची और खुद सड़क के निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस सड़क का टेंडर 29 लाख रुपए में लगा था, जो श्री गंगाराम कोआपरेटिव फर्म को दिया गया था, जिसने अभी 2 दिन पहले ही सड़क बनानी शुरू की है। उन्होंने तुरंत पास खड़े कार्य अधिकारी कुलदीप मलिक को निर्देश दिए की टेक्निकल टीम और ठेकेदार से जवाब मांगा जाए।
कब तक ठेकेदार की पेमेंट रोक दी जाए। सड़क के सैंपल लेकर लैब में चेक करने के लिए भेजे जाएं, जब तक सैंपल की रिपोर्ट नहीं आती तब तक ठेकेदार की कोई भी पेमेंट रिलीज नहीं की जाए, उन्होंने कहा कि वह खुद मानती हैं कि सड़क निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही है। इस परसख्त एक्शन लिया जाएगा। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर लोगों की शिकायत मिली थी। वह चेयरपर्सन के साथ मौके पर पहुंचे थे।श्रसड़क को देखने से ही मालूम होता है कि निर्माण सामग्री की क्वालिटी बेहद घटिया है। चेयरपर्सन के आदेश के बाद सड़क निर्माण में लगाई जा रही सामग्री के सेंपल श्रीराम लैब व एनआईटी कुरूक्षेत्र को भेजे जाएंगे। सैंपल की रिपोर्ट आने तक ठेकेदार की कोई पेमेंट जारी नहीं की जाएगी
।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज