महाराष्ट्र में 2026 तक 2,000 स्वास्थ्य केंद्र सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर हो जाएंगे : फडणवीस

मुंबई, 16 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि वर्ष 2026 तक 2,000 स्वास्थ्य केंद्र सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर हो जाएंगे। उनकी सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। इससे पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी, कार्बन उत्सर्जन कम होगा और प्रदूषण पर नियंत्रण होगा। इस परियोजना के लिए आइकिया कंपनी और सेल्को फाउंडेशन संयुक्त रूप से राज्य सरकार को 50 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सौर ऊर्जा पर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है। इसका उद्देश्य राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गैर-परंपरागत ऊर्जा की सहायता से सशक्त बनाना है। इसके फलस्वरुप सेल्को फाउंडेशन के सहयोग से 18 जिलों के केंद्रों को सौर ऊर्जा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 8 जिलों के स्वास्थ्य केंद्र सौर ऊर्जा से चलने लगे हैं और जल्द ही शेष 10 जिलों में भी ये परियोजनाएं लागू की जाएंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना पर काम दो चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण में 250 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सौर ऊर्जा का कार्य पूरा हो चुका है तथा जून 2026 तक अन्य 2,000 केन्द्र सौर ऊर्जा पर आत्मनिर्भर हो जायेंगे। इससे 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी, बिजली की लागत बचेगी और स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक कुशल बनेंगी। इससे पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ेगी, कार्बन उत्सर्जन कम होगा और प्रदूषण पर नियंत्रण होगा। इस परियोजना के लिए आइकिया कंपनी और सेल्को फाउंडेशन संयुक्त रूप से राज्य सरकार को 50 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों को सौर ऊर्जा प्रणालियों के रखरखाव का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर