दुमका, 6 नवंबर (हि.स.)। सूर्योपासना का महापर्व छठ का खरना का प्रसाद बुधवार को देर शाम ग्रहण कर छठ व्रति निर्जला उपवास शुरू किया। गुरूवार को पहली अर्ध्य अस्तागामी सुर्य को नमस्कार कर दिया जायेगा। शुक्रवार को उदयीमान सुर्य को अर्ध्य देकर महापर्व छठ संपन्न होगा। चार दिवसीय महापर्व छह नहाय-खाय से कद्दू-भात से शुरू होती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार