कैथल में होली पर खूनी संघर्ष में युवक की निर्मम हत्या

कैथल, 15 मार्च (हि.स.)। कैथल जिले के गांव पाडला निवासी 18 वर्षीय युवक की होली के दिन हुए दो समुदायों के आपसी झगडे मेंं गांव सौंगल में निर्मम हत्या कर दी गई। इस खूनी संघर्ष में करीब एक दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो वहीं मृतक के परिजनों ने थाने में आपराधिक मामला दर्ज करवाकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी अनुसार गांव पाडला निवासी 18 वर्षीय युवक प्रिंस पुत्र राजा राम होली खेलने के लिए गांव पाडला से सौंगल में अपने दोस्तो के साथ आया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उसके सिर में लोहे की रॉड के साथ हमला करके उसे मौत के घाट उतारा गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि वाल्मीकि समाज के दो गुटों में आपस में झगडा हो गया है। जब हम मौके पर पहुंचे तो वहां झगडा तो नहीं हो रहा था मगर जब उनके घर में दाखिल हुए तो वहां प्रिंस चारपाई पर लेटा हुआ था।

पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भेजा गया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार प्रिंस अपने दोस्त अमन व अन्य कई दोस्तों कैथल में इकटठे हुए और अमन के मामा विनोद के घर पर पहुंचे। वहां पर पहले तो उन्होंने शराब पी। थोडी देर बार उन्होनें दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दोनों पक्षों में लोहे की रॉड व एंगलों के साथ झगडा शुरू हो गया। झगडे में दर्जन भर व्यक्तियों को चोटें आई हैं। जिनका उपचार चल रहा है तथा कुछेक को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है। पुलिस ने गांव पाडला निवासी अंकुश पुत्र सतीश मृतक के दोस्त के ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हमलावर सन्नी श्रवण, रोहित बिल्ला, विजय अजय काला विनोद अमन व लख्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दो समुदायों के बीच हुए इस आपसी खूनी संघर्ष के चलते हुए पुलिस ने गांव में अपनी तैनाती बड़ा दी है तथा शांति कायम करने के लिए पंचायतों का दौर जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर