लाखों रुपए के ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार  

सिलीगुड़ी,6 दिसंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने प्रधान नगर थाने की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लाखों रुपए के ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम अंतो दास, नूर आलम मोमिन और सफिकुल इस्लाम है। इनमे एक सिलीगुड़ी का जबकि दो मालदा के कालियाचक का निवासी है। सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात मालदा के कालियाचक से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के लिए नूर आलम मोमिन और सफिकुल इस्लाम सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड अंतर्गत महानंदा ब्रिज संलग्न इलाके में पहुंचा था। इसकी भनक एसओजी को लग गई। जिसके बाद एसओजी ने प्रधान नगर थाने की मदद से अभियान चलाकर दोनों को दबोच लिया। दोनों की तलाशी लेने पर 500 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि ब्राउन शुगर की डिलीवरी लेने के लिए एक व्यक्ति आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने रिसीवर को भी गिरफ्तार कर लिया। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लाखों रुपया बताया गया है। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर