ज्वाला देवी इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय प्रांतीय निरीक्षण प्रारम्भ

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (हि.स.)। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण शुक्रवार को शुरू हुआ।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी सरोज दूबे ने बताया कि विद्या भारती योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष होने वाले वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय का तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम वन्दना सत्र से प्रारम्भ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने आये अतिथियों का सम्मान एव परिचय कराया। निरीक्षण कार्यक्रम की निरीक्षण टोली में प्रधानाचार्य, वरिष्ठ आचार्य एवं महानगर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि निरीक्षक बंधुओं ने तीन दिवसीय विद्यालय निरीक्षण के क्रम में प्रथम दिन शैक्षिक, वित्तीय, अनुशासन, विद्यालय परिवेश, संसाधनों आदि का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए विद्यालय की मातृ भारती एवं पुरातन छात्रों के साथ बैठक की। आगामी दो दिनों में निरीक्षक बंधु विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए छात्र सांसद, कन्या भारती, प्रबन्ध समिति एवं आचार्य परिवार के साथ बैठक करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर