हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने टीचर डायरी लिखने का किया विराेध, फैसला वापस लेने की मांग
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन ने सेकेंडरी शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार के राजकीय स्कूलों के शिक्षकों को रोजाना टीचर डायरी लिखने के आदेश का विरोध शुरू हो गया है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (हसला) ने इसका विरोध जताते हुए सेकेंडरी शिक्षा निदेशक को एक पत्र लिखकर फैसले को वापस लेने की मांग की है।
हसला के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधु ने शुक्रवार को शिक्षा निदेशक को लिखे पत्र में एमआईएस पोर्टल पर शिक्षक डायरी लिखने के फैसले को अव्यावहारिक बताया। उन्होंने इस फैसले को वापस लेने और आगामी फैसलों से पहले शिक्षकों से सुझाव अनिवार्य रूप से लेने की मांग की है। सिंधु ने कहा कि एमआईएस पोर्टल पर शिक्षक डायरी का डिजिटलीकरण शैक्षिक ढांचे के लिए एक समृद्ध कदम नहीं माना जा सकता है क्योंकि यह केवल एक बेकार काम है, जिससे शिक्षकों, स्कूल प्रमुखों, जिला निगरानी अधिकारियों और यहां तक कि राज्य मुख्यालय अधिकारियों के लिए समय की बर्बादी होगी। यह डिजिटलीकरण से संबंधित कुछ अन्य असाइनमेंट की तरह एक निष्फल असाइनमेंट साबित होगा। हसला ने मांग की कि डीएसई के अकादमिक सेल को निर्देश दिए जाएं कि वह विभाग में नवीनताएं आदेश तभी पेश करें, जब उसका जमीनी स्तर का काम पूरा हो जाए और उसके क्रियान्वयन की संभावनाएं तलाश ली जाएं। हसला ने शिक्षक डायरी के डिजिटलीकरण के खिलाफ विरोध जताते हुए शिक्षक डायरी आफलाइन लिखने को जारी रखने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा