सोनीपत:हरियाणा के प्रतिभाशाली खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी के दिल के करीब: डॉ अरविंद
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। सहकारिता,
कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी जय जवान, जय किसान और जय पहलवान के नारे के साथ हरियाणा के खेलों और खिलाड़ियों
की प्रतिभा को सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल गेम्स से लेकर ओलंपिक तक अपनी
पहचान बनाने वाले हरियाणवी खिलाड़ी प्रधानमंत्री के दिल के करीब हैं। युवाओं से आह्वान
करते हुए उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभा निखारें ताकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी
धाक बने।
शुक्रवार शाम को डॉ अरविंद शर्मा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन
लाल बड़ौली के साथ चिटाना गांव में आयोजित विशाल दंगल में हिस्सा लिया। ग्रामीणों और
सरपंचों ने दोनों का जोरदार स्वागत किया। डॉ शर्मा ने कहा कि 2036 ओलंपिक की तैयारी
शुरू हो चुकी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट में 20 करोड़ रुपये खिलाड़ियों के
लिए आबंटित किए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व
में विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। बजट में किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं और छोटे दुकानदारों
के लिए प्रावधान हैं। मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत
बदल रहा है और हरियाणा के युवा शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में दुनिया भर में नाम
कमा रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर डॉ शर्मा मन्दिर श्री देवी जी चिट्टाने वाली
माँ (सिद्धपीठ) पहुंचे, जहां उन्होंने माता का आशीर्वाद लिया और इलाके की सुख-समृद्धि
की कामना की। प्रधान अनिल कुहाड़, देवेन्द्र लाकड़ा आदि ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा गोहाना जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक,
सोनीपत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, चिटाना सरपंच
संजय, कैप्टन योगेश बैरागी, कर्म सिंह बेनीवाल, गोविंद कुहाड़, सुशील शास्त्री, काला
पहलवान, रणबीर बड़वासनिया, संजय किलोई, विनोद सरपंच जुआं, पवन सरपंच माहरा, नरेंद्र
सरपंच मोहाना आदिउपस्थितरहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना