हॉकर की अस्वाभाविक मौत, ट्रेन से धक्का देने का आरोप

हुगली, 12 जून (हि.स.)। पूर्व रेलवे के हावड़ा बर्दवान (कॉर्ड) शाखा के कमारकुंडू स्टेशन पर एक हॉकर की असामान्य मौत का हो गई। आरोप लगाया गया कि हॉकर को ट्रेन से धक्का दे दिया गया था।

मृतक की पहचान उत्तर 24 परगना जिले के बारान के निवास सुभाष घोषाल (50) के तौर पर हुई है। खबर मिलते ही आईएनटीटीयूसी के हॉकर कामारकुंडु स्टेशन पर एकत्र हुए। हुगली सांगठनिक जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष मनोज चक्रवर्ती भी उपस्थित हुए।

उनके मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब रात के करीब 12 बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में कमारकुंडु होकर जा रही थी। बहस के दौरान उसे धक्का दे दिया गया। आरक्षित डिब्बे में हॉकरी करने के दौरान हुई बहस के बाद उसे ट्रेन से धक्का दे दिया गया।

बुधवार को कमारकुंडू जीआरपी थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर