बालगढ़ में तृणमूल के पिछड़ने की जिम्मेवारी मेरी नहीं: मनोरंजन व्यापारी

हुगली, 9 जुलाई (हि.स.)। बालागढ़ से तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में बालागढ़ के नतीजों की जिम्मेदारी नहीं लेंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में बालगढ़ के विधायक ने सक्रिय रूप से हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि हुगली लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रचना बनर्जी जीत गईं। लेकिन बालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस पिछड़ गई थी। इस दिन मनोरंजन व्यापारी ने साफ कहा कि ममता बनर्जी ने जब कहा तब मैं सक्रिय हो गया। इसका परिणाम सभी ने देखा है। इसके बाद उन्होंने मुझे लोकसभा चुनाव से दूर रहने को कहा। इसलिए मैं लोकसभा चुनाव में बलागढ तृणमूल कांग्रेस के पिछड़ने की जिम्मेवारी मैं नहीं लूंगा। अगर ममता बनर्जी कभी दोबारा सक्रिय होने के लिए कहेंगी तो मैं सक्रिय हो जाऊंगा।

संयोग से, हाल के दिनों में मनोरंजन व्यापारी को तृणमूल के किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखा जा रहा है, भले ही वह एक विधायक के रूप में लोगों के लिए जो भी आवश्यक है वह करते रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय पांडे /गंगा

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पांडे / गंगा राम

   

सम्बंधित खबर