मरीज की संपूर्ण सेवा ही स्वास्थ्य दल का उद्देश्य : डॉ. अजीथा
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
गोरखपुर, 9 नवंबर (हि.स.)।महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के एमबीबीएस प्रथम बैच और गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के पंद्रह दिवसीय दीक्षारंभ समारोह के पांचवें दिन शनिवार को गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ. डीएस अजीथा का व्याख्यान हुआ। ‘स्वास्थ्य दल और नर्सिंग की भूमिका’ विषय पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य दल का उद्देश्य एक मरीज को संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। इसमें कई अलग-अलग पेशेवर एक साथ मिलकर काम करते हैं।
डॉ. अजीथा ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पेशेवरों की विशेषज्ञता के अनुसार मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। टीम में डॉक्टर, नर्स, फाॅर्मासिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, मनोवैज्ञानिक, लैब टेक्नीशियन और अन्य स्वास्थ्य सेवाकर्मी शामिल होते हैं। इस टीम का काम केवल इलाज करना ही नहीं है बल्कि रोगी के संपूर्ण स्वास्थ्य, उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने का भी प्रयास करना है। विषय वस्तु पर उन्होंने नर्सिंग क्षेत्र के इतिहास, वर्तमान और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य दल के पेशेवरों में शामिल नर्सिंग स्टाफ का सर्वाधिक समय मरीज के साथ बीतता है। ऐसे में रोगी के साथ सबसे बेहतर संवाद की स्थिति में नर्सिंग स्टाफ ही होता है।
इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव एमपी बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सर्जन डॉ. रेखा माहेश्वरी, श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्रिंसिपल डॉ. अरविंद कुशवाहा, गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) के प्रिंसिपल डॉ. गिरिधर वेदांतम, डॉ. राजेश बहल, डॉ. गोपी कृष्ण, डॉ. शान्तिभूषण, डॉ. दीपू मनोहर, डॉ. प्रियंका, डॉ. अखिलेश दूबे समेत कई शिक्षक, बीएएमएस और एमबीबीएस के सभी नवप्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन आचार्य साध्वी नन्दन पाण्डेय और आभार ज्ञापन डॉ. देवी नायर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय