केमिकल लदा ट्रक हाईवे पर पलटने से लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर झुलसे
- Admin Admin
- Nov 02, 2024
अमेठी, 2 नवंबर (हि.स.)। सहारनपुर से केमिकल लोड कर झारखंड जा रहा टैंकर अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाही गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसके कारण टैंकर में आग लग गई और टैंकर चालक तथा क्लीनर गंभीर रूप से झुलस गए।
शनिवार को अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बगाही गांव के पास एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। बताया जा रहा है कि टैंकर में केमिकल लदा हुआ था। टैंकर पलटने के कारण केमिकल हाईवे पर फैल गया और भयंकर आग लग गई। जिसके चलते हाइवे पर पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरौली, मुसाफिरखाना और गौरीगंज के फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसी बीच आग के कारण आवागमन बाधित हो गया था और पुलिस ने रूट का डायवर्सन कर आवागमन को बहाल किया। इस घटना में टैंकर का ड्राइवर अनुज कुमार पांडेय पुत्र वेद प्रकाश पांडेय, निवासी हंडिया, थाना खीरी, जनपद लखीमपुर और क्लीनर संदीप कुमार पुत्र राजाराम निवासी मनकापुर थाना पिहानी जनपद हरदोई गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।
इस संबंध में जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई और झुलसे ड्राइवर और क्लीनर को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलवाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है। यातायात बहाल करने का कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही हाईवे पर आवागमन बहाल कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश