पीलीभीत में 16 लाख के जेवर संग युवक गिरफ्तार

मुरादाबाद/पीलीभीत, 04 अक्टूबर (हि.स.)। पीलीभीत में घर में घुसकर 16 लाख रुपये के सोने के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुरादाबाद के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित इस मकान में पहले किरायेदार था। मकान मालकिन और उनके बेटे के बाहर होने की सूचना मिलने के बाद उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चोरी के जेवर भी बरामद कर लिए हैं।

पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वल्लभनगर कॉलोनी में 30 अगस्त को व्यापारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उस समय घर की मुखिया सीमा गुप्ता अपने पुत्र अक्षित गुप्ता के साथ अयोध्या गई थीं। इस दौरान रात को छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी से सोने के जेवर चोरी किए थे। शिवगढ़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त घटना में सीमा गुप्ता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर