सोनीपत: नागरिक अस्पताल में कमियों को जल्दी दुरुस्त करेंगे: स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

सोनीपत, 5 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा

की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव गुरुवार को सोनीपत पहुंची। इस दौरान उन्होंने नागरिक

अस्पताल में कमियों को जल्दी दुरुस्त करने का दावा किया है। फसलों की एमएसपी पर आरती

राव ने कहा हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं। वहीं पंजाब के किसानों

के दिल्ली जाने को लेकर कहा कि अपने क्षेत्र में ही प्रोटेस्ट करें, किसी दूसरे क्षेत्र

में क्यों जाएं।

मंत्री

आरती राव गुरुवार को सोनीपत में विधायक निखिल मदान के कार्यालय में पहुंची। उन्होंने

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत पहुंचेंगे।

जहां बीमा सखी योजना के अंतर्गत 35000 बीमा सखी बनाई जाएंगी। आरती राव ने किसानों के

दिल्ली जाने को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोर्ट के आदेश पर एक कमेटी बनाई गई है। किसान

नेता जो मांग कर रहे हैं, पार्टी पहले से दे रही है।

आरती

ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलों पर भारतीय जनता पार्टी किसानों को एमएसपी दे रही है।

वहीं पंजाब के किसानों के दिल्ली जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में ही

प्रोटेस्ट करें, किसी दूसरे क्षेत्र में क्यों जाएं। वहीं सोनीपत के नागरिक अस्पताल

की अवस्थाओं को लेकर कहा है कि सोनीपत के विधायक निखिल के साथ अस्पताल को लेकर चर्चाएं

की है। अभी नए सीएमओ भी लगा दिए गए हैं। अस्पताल में जहां-जहां कमियां हैं, उन्हें

जल्दी से दूर करेंगे।

कांग्रेस

द्वारा ईवीएम पर सवाल खड़ा करने पर मंत्री आरती ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब कांग्रेस

की सीट आई थी तो तब ईवीएम में गड़बड़ नहीं पाई गई थी, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में

गड़बड़ बताई जा रही है। इसका जवाब कांग्रेस को जरूर देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश

सरकार ने भी पंचायती राज में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का कार्य किया है,

जिससे आज हमारी महिलाएं पंच व सरपंच बन अपने गांव का विकास करवा रही हैं। उन्होंने

कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 09 दिसंबर को शुरू की जाने वाली बीमा सखी योजना महिलाओं

को आत्मनिर्भर बनाने व आर्थिक मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर