
सोनीपत, 4 मार्च (हि.स.)। जिला
सोनीपत में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिला
खनन अधिकारी अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि पिछले दो महीने में विभागीय टीम ने
अवैध खनन के कार्य में संलिप्त 21 वाहनों को जब्त किया है। इन वाहनों पर 34 लाख 34
हजार 800 रुपये की जुर्माना राशि वसूल कर उसे सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है।
इसके अलावा, अवैध खनन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मिमारपुर स्थित पुलिस थाना
में 10 एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं।
अवैध
खनन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा यमुना के किनारे स्थित गांवों में लगातार मुनादी
करवाई जा रही है। इसके साथ ही, स्थानीय सरपंचों के सहयोग से ग्रामीणों को अवैध खनन
के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। खनन विभाग की टीम द्वारा यमुना क्षेत्र
में नियमित गश्त की जा रही है। अवैध खनन के ताजा निशानों के आधार पर अब तक 16 शिकायतें
हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो, मिमारपुर में दर्ज करवाई गई हैं ताकि दोषियों पर कड़ी
कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना