पोंटा में बाइक सवार से पकड़ी 40 लीटर अवैध शराब

नाहन, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिला सिरमौर के उपमंडल पोंटा साहेब में पुलिस ने एक बाइक सवार को अवैध शराब के साथ दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार साेमवार बीती रात पुलिस थाना पोंटा साहेब के प्रभारी देवी सिंह की अगुआई में टीम जब गश्त पर थी तो इस दौरान देवी नगर में पोंटा निवासी हंसराज अपनी बाइक पर जा रहा था, जिसे पुलिस ने तलाशी के लिए रोका। तलाशी के दौरान आरोपी से 40 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

डीएसपी पोंटा मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर