नासिक में दो सगे भाइयों की धारदार हथियार से हत्या

मुंबई, 20 मार्च (हि.स.)। नासिक शहर में स्थित अंबेडकर वाड़ी में बीती रात अज्ञात आरोपितों ने दो सगे भाईयों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए। इस घटना की सूचना के बाद नासिक उपनगरीय पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार बुधवार को देर रात राकांपा अजीत पवार गुट के नासिक उपाध्यक्ष उमेश उर्फ मुन्ना अपने भाई प्रशांत जाधव के साथ अंबेडकर वाड़ी में कहीं से आ रहे थे। अचानक इन दोनों को अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया और दोनों सगे भाइयों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। दोनों भाईयों के शव मौके पर पड़े थे। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति की सूचना पर नासिक उपनगरीय पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन सीसीटीवी के सहयोग से कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर