
मुंबई, 09 अप्रैल (हि.स.)। पुणे के वारजे इलाके में स्थित एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। विस्फोट के बाद लगी आग में घर भी जलकर खाक हो गया। इस घटना की छानबीन बारजे पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार बुधवार तड़के वारजे इलाके मेंस्थित घर में अचानक रसोई गैस सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और घर में गहरी नींद सो रहे दो लोगों को तत्काल आग की लपटों से बचाकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मृतकों की पहचान मोहन चव्हाण और उनके बेटे आतिश चव्हाण के रूप में की गई है जबकि इस घटना में मोहन चव्हाण का दूसरा बेटा रात में काम पर गया था, इसलिए वह बच गया है।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक छानबीन से पता चला है कि हादसा सिलेंडर में विस्फोट की वजह से हुआ था। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव