आईपीएस जी नागेश्वर राव होंगे पंजाब के नए विजिलेंस चीफ

चंडीगढ़, 17 फ़रवरी (हि.स.)। पंजाब सरकार ने एक अहम आदेश जारी करके राज्य के विजिलेंस चीफ को बदल दिया है। सोमवार को जारी किए गए आदेशों के अनुसार सरकार ने स्पेशल डीजीपी वरिंदर कुमार को विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख के पद से हटाकर आईपीएस अधिकारी जी.नागेश्वर राव को प्रदेश का नया विजिलेंस प्रमुख लगाया है।

जी नागेश्वर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है। हालांकि, वह वरिंदर कुमार से जूनियर है। वरिंदर कुमार को विजिलेंस प्रमुख से हटाने के बाद अभी नई नियुक्ति नहीं दी गई है। फिलहाल उन्हें डीजीपी आफिस पंजाब में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। पंजाब सरकार के गृह विभाग ने इस संबंधी आदेश जारी कर दिए गए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर