उप्र के पुलिस महानिदेशक ने 10 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात की

लखनऊ, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में भारतीय पुलिस सेवा के 46वें इण्डक्शन प्रशिक्षण कोर्स के 10 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात की। यह प्रशिक्षु आईपीएस महाराष्ट्र, गुजरात व आन्ध प्रदेश कैडर के हैं।

प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय स्थित नियन्त्रण कक्ष, तकनीकी सेवाएं, फायर सर्विस मुख्यालय के साथ-साथ सोशल मीडिया सेन्टर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सातों दिन चौबीस घंटे मॉनीटरिंग किये जाने तथा सोशल मीडिया सेन्टर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।

डीजीपी ने प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक रूल्स एण्ड मैनुअल, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर