सिरसा: किसानों के दिल्ली कूच काे लेकर डबवाली में पंजाब बॉर्डर पर पैरा मिलिट्री तैनात
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
सिरसा में पुलिस अलर्ट, एसपी बोले-अफवाह से बचें
सिरसा, 5 दिसंबर (हि.स.)। किसानों के दिल्ली कूच के आह्वान को देखते हुए पंजाब से स्टे सिरसा के डबवाली बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट हो गई है। पैदल, ट्रैक्टर-ट्रालियों या अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डबवाली के साथ पंजाब की सीमा पर 7 स्थायी नाके व 14 अस्थाई नाके लगाए गए हैं। इन पर 24 घंटे लगातार पुलिस तैनात रहेगी। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बॉर्डर का मुआयना किया।
डबवाली में पंजाब से स्टटे बठिंडा व नाका मलोट पर एक-एक कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की लगाई गई है। पुलिस की हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रहेगी। डबवाली पुलिस दिल्ली कुच को लेकर हा संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर गई है। एसपी ने इस संबंध में डबवाली के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। एसपी ने बताया कि किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। समाज के सभी लोग किसी भी अफवाह व बहकावे में न आएं और सौहार्दपूर्ण वातावरण को पूरी तरह कायम रखने में तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती किस्म के लोग व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट पर आमजन को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से सावधान रहें।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। आमजन के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। एसपी द्वारा स्वयं नाके चैक किये गये व कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर