पीतलनगरी में धूमधाम से मनाया गया भाई-बहन के स्नेह का पवित्र पर्व भैया दूज
- Admin Admin
- Nov 03, 2024
मुरादाबाद, 03 नवम्बर (हि.स.)। भाई-बहन के स्नेह का पवित्र पर्व भैया दूज रविवार को जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने शुभ मुहूर्त में अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु व जीवन में सुख-शांति की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहन को प्रेम स्वरूप उपहार भेंट किए। बहुत से भाई-बहन व्यस्तता और अन्य कारणों से एक-दूसरे के पास नहीं पहुंच पाए। हालांकि उन्होंने भी मोबाइल पर वीडियो कॉल कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी।
दीपावली पांच पर्वों का त्यौहार है। धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन उत्सव के बाद आज भैया दूज का त्योहार मनाया जा रहा है। भाई बहनों के घर पहुंचें। बहनों ने शुभ मुहुर्त में भाइयों का तिलक किया, कलावा बांधा और भाइयों की आरती उतारकर उन्हें मिठाई खिलाई और नारियल भेंट किया। बदले में भाइयों की ओर से बहनों को उपहार भेंट किए गए। भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।
हर तरफ रही चहल-पहल, खूब बिके मिठाई-उपहार
पीतलनगरी के बाजारों में आज सुबह से खासी भीड़ देखी गई। विशेषकर मिठाइयों व उपहारों की दुकानों पर लोगों की अधिक भीड़ थी। मिठाइयों की जमकर खरीददारी हुई। दीपावली के बाद एक बार फिर से दुकानों के बाहर तरह-तरह की मिठाइयां सजी दिखाई दी और उनके खरीददारों का तांता लगा हुआ था। भैया दूज के त्योहार को देखते हुए बाजार में नारियल की मांग रविवार को आम दिनों की अपेक्षा कई गुना रही। किराने की दुकानों के अलावा इस बार अन्य दुकानदारों पर बिक्री के लिए नारियल रखे थे। ब्रांडेड मिठाइयों, रेडिमेड कपड़ों और साड़ियों की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही।
रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर रही बहन भाईयों की भीड़
भैया दूज पर रविवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर भाई बहनों की भीड़ लगी रही। रेलवे स्टेशन पर जो भी ट्रेन या रोडवेज पर जो भी बस आई उसमें चढ़ने के लिए सभी में जल्दी रही।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल