‘मेरे बाबे दा चिमटा कित्थे बजया’...:बाबा बालक नाथ मंदिर से दूसरी प्रभातफेरी निकाली

भास्कर न्यूज | अमृतसर हिमाचल प्रदेश स्थित शाहतलाई के सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ मंदिर में चैत्र मास का मेला शुरू हो गया चुका है। इस मेले में शहर के भक्तजन माथा टेकने को जा रहे हैं। वहीं कई मंदिरों वाले मेले के उपलक्ष्य में बाबा जी की फेरियां निकाल रहे हैं। मजीठा रोड 88 फुट रोड स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर से मंगलवार को दूसरी फेरी निकाली गई। शाम 5 से लेकर रात 8 बजे तक निकाली फेरी मंदिर से शुरु होकर इंदिरा कालोनी और राम एवेन्यू में पहुंची। सुंदर फूलों से सजे बाबा जी के ध्वज को लेकर चली फेरी में महिलाएं भी शामिल हुईं। ढोल की थाप पर निकाली फेरी में ‘मेरे बाबे दा चिमटा कित्थे बजया’ भजन गाया। जिसे सुनकर भक्तजन नाचने लगे। रास्ते भर बाबा की फेरी का स्वागत फूलों की वर्षा करके किया। भक्तों ने बाबा जी की आरती उतारी और प्रसाद बांटा। इस मौके पर बाबा के कई भक्तजन मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर