फरीदकोट में PRTC कर्मियों का प्रदर्शन:2 घंटे बस स्टैंड बंद कर पंजाब बजट की कॉपियां फूंकी, 7 से 9 अप्रैल को करेंगे चक्का जाम
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

फरीदकोट में पीआरटीसी, पन बस और पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों ने धरना दिया। कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं स्थायी करने समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर 2 घंटे तक बस स्टैंड का गेट बंद कर राज्य सरकार खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए पंजाब बजट की कॉपियां भी फूंकी। इसके साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 7, 8 और 9 अप्रैल को राज्य भर में सरकारी बस सेवाएं ठप की जाएंगी। जानकारी अनुसार पीआरटीसी, पन बस और पंजाब रोडवेज के कच्चे कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। तीन साल बीत जाने के बावजूद वादा पूरा नहीं किया कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आप ने सरकार बनने से पहले उनकी सेवाएं स्थायी करने का वादा किया था, लेकिन सरकार के तीन साल बीत जाने के बावजूद अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बल्कि पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पिछले साल मुख्यमंत्री से भी बैठक हुई थी और उस बैठक में उन्हें आश्वासन मिला था कि एक माह के भीतर उनकी सभी मांगों का समाधान कर दिया जाएगा, लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पंजाब सरकार ने इस बार के बजट में भी ट्रांसपोर्ट विभाग की हालत सुधारने के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा बल्कि सरकारी ट्रांसपोर्ट सिस्टम को खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। इस अवसर पर कर्मचारी नेता हरप्रीत सिंह सोढ़ी व हरजिंदर सिंह ने कहा कि पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज में करीब 500 बसें कंडम हो चुकी है और सरकार उनकी रिपेयर भी नहीं करवा रही। अगर राज्य सरकार ने कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में संघर्ष तेज किया जाएगा और आने वाले हर तरह चुनावों में आम आदमी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।