कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह फेलोशिप कार्यक्रम शुरू किया
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के नाम पर कांग्रेस ने आज फेलोशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके तहत हर साल 50 मिड-करियर पेशेवरों को चुना जाएगा, जिनका मार्गदर्शन पेशेवर पृष्ठभूमि वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे। इसका उद्देश्य एक आधुनिक और प्रगतिशील भारत का निर्माण करना है।
प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष एवं डेटा एनालिटिक्स प्रवीण चक्रवर्ती ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि डॉ मनमोहन सिंह फेलोज कार्यक्रम के तहत हर साल देशभर से 50 मिड-करियर पेशेवरों की पहचान की जाएगी और उनका चयन किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एससी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक के. राजू और एआईसीसी मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी मौजूद रहे।
चक्रवर्ती ने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि और परिवारों से आने वाले लोगों के लिए राजनीति और राजनीतिक पार्टी की संस्कृति में बदलाव करना कितना मुश्किल हो सकता है। पेशेवर होने के नाते मुझे यकीन है कि राजू मुझसे सहमत होंगे, इसलिए हम अपने अनुभवों और सीख का उपयोग डॉ. मनमोहन सिंह फेलो के इस नए समूह के लिए राजनीति और सार्वजनिक जीवन में बदलाव को आसान बनाने के लिए करेंगे। चुने गए फेलो को गहन और निरंतर प्रशिक्षण दिया जाएगा और वरिष्ठ नेताओं के निरंतर मार्गदर्शन में कांग्रेस के भीतर वास्तविक समय के असाइनमेंट और प्रोजेक्ट दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील राजनीति के लिए पूर्ण विश्वास के साथ राजनीति में प्रवेश करने की एक पूर्णकालिक प्रतिबद्धता है। यह प्रवेश स्तर का न तो इंटर्नशिप कार्यक्रम है, न ही यह केवल इसके अंत में एक प्रमाण पत्र के साथ समयबद्ध है। यह सार्वजनिक सेवा के लिए गंभीर इरादे वाले गंभीर लोगों के लिए एक गंभीर कार्यक्रम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह पूर्व प्रधानमंत्री की विरासत के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव