मंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया संदेश

नाहन, 21 नवंबर (हि.स.)। राजस्व, उद्यान, जनजातीय विकास एवं लोक शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। यह आयोजन हिमालय खेल एवं सांस्कृतिक क्लब द्वारा खेल खेलो, नशा छोड़ो विषय पर किया गया था।

मंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताएं युवा शक्ति की ऊर्जा को सही दिशा में मार्गदर्शन देने का बेहतरीन मंच हैं। ये न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती प्रदान करती हैं, बल्कि जीवन में संघर्ष और अनुशासन का महत्व भी सिखाती हैं। खेल का मैदान युवाओं को नशे से दूर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण प्रदान कर रही है। प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

मंत्री ने यह भी कहा कि खेलों के विकास के लिए सरकार द्वारा प्रदेश में कई स्टेडियम और छोटे खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि युवा प्रतिभाओं को बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर