नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने माफिया राज पर सरकार को घेरा

शिमला, 16 फ़रवरी (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में बढ़ते माफिया राज और अवैध खनन को लेकर प्रदेश सरकार पर कड़ा हमला बोला है। आज एक बयान में जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार के संरक्षण में प्रदेश में हर तरह का माफिया सक्रिय है और आम आदमी के लिए जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एसपी ऑफिस के पास माफिया खुलेआम खनन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की हिम्मत नहीं हो रही है कि उनपर कार्रवाई की जाए।

ठाकुर ने कहा कि आज के समाचाराें से साफ जाहिर होता है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है और माफिया राज का बोलबाला है। एसपी ऑफिस के सौ-दो सौ मीटर के दायरे में माफिया युद्ध स्तर पर खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद पुलिस एक कदम भी नहीं उठा रही। यह अराजकता सरकार के संरक्षण में फैल रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर आरोप लगाया कि सरकार ने माफियाओं को संरक्षण देने के साथ ही पुलिस का मनोबल तोड़ दिया है। अब खनन माफिया एसपी ऑफिस के पास आकर खनन कर रहे हैं और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के संसाधनों पर इस तरह की लूट भाजपा स्वीकार नहीं करेगी और मुख्यमंत्री को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।

जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का वादा करने वाली सरकार ने व्यवस्था को पूरी तरह से लाचार बना दिया है। उन्होंने बद्दी पुलिस द्वारा खनन माफिया पर की गई कार्रवाई का हवाला दिया, जिसमें सरकार ने संबंधित अधिकारी को प्रताड़ित करके उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस मामले में न्याय करेंगे और अवैध खनन करने वाले माफियाओं, साथ ही शिकायत के बावजूद कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर