कैथल से खाटू श्याम धाम के लिए रवाना हुई नि:शुल्क बस सेवा

विधायक ने श्रद्धालुओं का पहला जत्था किया रवाना

कैथल, 12 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कैथल में बाबा खाटू श्याम के भक्तों के लिए हर महीने यहां से नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की है। आदित्य सुरजेवाला ने शनिवार सुबह कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा की शुरुआत की। सुरजेवाला ने बस में सवार बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे सभी भक्तजनों से मुलाकात की और यात्रा में शामिल सभी जनों को शुभकामनाएं दी।

विधायक ने कहा कि कैथल की जनता ने सुरजेवाला परिवार को पीढ़ी दर पीढ़ी अपना आशीर्वाद हमेशा दिया है। उनके इसी आशीर्वाद व साथ से उन्हें आज हिंदुस्तान में सबसे कम उम्र का विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। माताओं, बुजुर्गों और भक्तजनों की मांग व सलाह से ही आज हमने सुरजेवाला नि:शुल्क बस सेवा की शुरुआत की है, जो हर महीने कैथल से बाबा खाटू श्याम धाम जाएगी।

कैथल के प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक गांव से बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु सभी भक्तजनों को लेकर जाएंगे। इसके साथ ही हरिद्वार के लिए भी ठीक इसी तरह से नि:शुल्क बस सेवा चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को प्रभु दर्शन करवाने से बड़ा कोई भी नेक कार्य नहीं हो सकता। समय समय पर जनता की भलाई और सेवा के लिए किए गए कार्य सराहनीय होते हैं। जिस कैथल में 102 शिव मंदिर हो, जिस कैथल शहर में ग्यारह रुद्री शिव मंदिर हों, जिसे छोटी काशी भी कहा जाता है, वहां का जीवन लोगों के लिए प्रेरणास्रोत से भरा होना चाहिए है। कैथल की इस पावन धरा पर जन्म लेना भी कहीं न कहीं पिछले जन्म में किए गए अच्छे कर्मों का ही फल है।

सुरजेवाला ने कहा कि उनकी हमेशा ये इच्छा रहेगी और जब भी मौका मिला तो सबसे पहले सिसला-सिसमौर की पावन धरा पर भी बाबा खाटू श्याम का एक भव्य मंदिर का निर्माण हो। क्योंकि पूरी दुनिया में ज्ञान का स्त्रोत कैथल की इस धर्मनगरी में ही विराजमान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर