मालीवाल ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा-काफिला ट्रंप से भी बड़ा

नई दिल्ली, 05 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का काफिला ट्रंप से भी बड़ा है।

मालीवाल ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने कहा कि जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल को? सारी दुनिया को वीआईपी कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल आज खुद डोनाल्ड ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब जैसे महान सूबे को अपने ऐश-ओ- आराम के साधन का जरिया बना लिया है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल मंगलवार को विपश्यना के लिए पत्नी सुनीता के साथ पंजाब के होशियारपुर पहुंचे। वह आनंदगढ़ गांव में स्थित धम्म धजा विपश्यना केंद्र में 10 दिन तक रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर